
सोने और चांदी में उछाल
दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 32 रुपये की बढ़त के साथ 40,590 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं गुरुवार को सोना 40,558 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी भी 116 रुपये की तेजी के साथ 47,756 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पहले गुरुवार को 47,640 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। कारोबारी जानकारों के अनुसार वैश्विक कीमतों में मजबूती आने से दिल्ली में 24 कैरेट सोना 32 रुपये तेजी रहा। वहीं दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये का हाजिर भाव 14 पैसे कमजोर था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार सोना और चांदी के भाव तेज हो कर 1,555 डॉलर प्रति औंस और 18.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रहे थे।