
हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार
मुम्बई शेयर बाजार शुक्रवार को हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 12.81 अंक की मामूली बढ़त के साथ 41,945.37 अंक पर रहा। वहीं एनएसई का निफ्टी 3.15 अंक की हल्की गिरावट के साथ 12,352.35 अंक पर बंद हुआ। पिछले सत्र में सेंसेक्स 41,932.56 अंक पर और निफ्टी 12,355.50 अंक पर बंद हुआ था। माना जा रहा है कि तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले शेयर बाजारों की शुरुआत में निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहा। सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, पावर ग्रिड और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में 2.50 फीसदी तक की सबसे ज्यादा गिरावट आई है। वहीं भारती एयरटेल का शेयर सबसे अधिक करीब 4 फीसदी तक की बढ़त लिए हुए है। इसके अलावा रिलायंस, टीसीएस और एचसीएल के शेयरों में भी तेजी का रुख बना हुआ है।
बैंकों के बढ़ते कर्ज और खुदरा मुद्रास्फीति में बढ़त जैसे वृहद आर्थिक संकेतों को लेकर भी निवेशकों का रुख सावधानी भरा है।
बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 5.47 फीसदी, रिलायंस में 2.79 फीसदी, सन फार्मा में 1.24 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.91 फीसदी तथा मारुति के शेयर में 0.80 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर भी भारती एयरटेल के शेयर में सर्वाधिक 5.47 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 3.04 फीसदी, रिलायंस में 2.80 फीसदी, ग्रासिम में 1.57 फीसदी तथा सन फार्मा के शेयर में 1.27 फीसदी की तेजी देखी गई।
वहीं बीएसई पर इंडसइंड बैंक के शेयर में सर्वाधिक 2.46 फीसदी, एसबीआई में 1.62 फीसदी, एचडीएफसी में 1.23 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 1.14 फीसदी तथा एलऐंडटी के शेयर में 1.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर इन्फ्राटेल के शेयर में सर्वाधिक 11.13 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2.59 फीसदी, गेल में 2.14 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.79 फीसदी तथा बीपीसीएल के शेयर में 1.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी।