
टोयटा ला रहा फॉर्च्यूनर का नया मॉडल, परीक्षण के दौरान दिखी एसयूवी
जापान की प्रसिद्ध वाहन निर्माता कंपनी टोयटा अपनी मशहूर लग्जरी एसयूवी फॉर्च्यूनर को नए अवतार में पेश करने तैयारी में है। अपडेटेड टोयटा फॉर्च्यूनर को पहली बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। परीक्षण मॉडल की लीक तस्वीरों में अपडेटेड फॉर्च्यूनर कवर की हुई है, लेकिन इन तस्वीरों के क्लोज लुक से एसयूवी की कुछ जानकारी सामने आई है। ज्ञात हो कि मौजूदा जेनरेशन फॉर्च्यूनर का ग्लोबल डेब्यू साल 2015 में हुआ था, जबकि भारत में इसे साल 2016 में लॉन्च किया गया था। लीक तस्वीरों से साफ हुआ है कि फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट में नए स्टाइल का फ्रंट बंपर और ग्रिल है, जो कंपनी की लेटेस्ट-जेनरेशन आरएवी4 एसयूवी से प्रेरित हैं। ग्रिल में आरएवी4 की तरह इंसर्ट्स भी दिए गए हैं। फ्रंट बंपर में फॉर्च्यूनर टीआरडी स्पोर्टिवो की तरह फॉग-लैम्प इंसर्ट्स मिलने की उम्मीद है।
नई फॉर्च्यूनर के हेडलैम्प और टेललैम्प इंसर्ट्स में बदलाव होंगे, लेकिन लाइट्स की शेप मौजूदा मॉडल की तरह ही रहेगी। इसके अलावा अपडेटेड फॉर्च्यूनर में बॉडी क्लैडिंग में बदलाव और नए डिजाइन के अलॉय वील्ज देखने को मिल सकते हैं। फॉर्च्यूनर के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर की तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। उम्मीद है कि टोयोटा इसमें मौजूदा मॉडल से बेहतर इन्फोटेनमेंट सिस्टम देने के साथ एसयूवी के इंटीरियर में कुछ हल्के बदलाव करेगा। इंजन की बात करें, तो फॉर्च्यूनर को दुनिया भर में कई पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में बेचा जाता है। इनमें 2.7-लीटर और 4.0-लीटर पेट्रोल इंजन और 2.4-लीटर, 2.8-लीटर और 3.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। भारतीय बाजार में अपडेटेड फॉर्च्यूनर में मौजूदा मॉडल वाले 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.8-लीटर डीजल इंजन मिलेंगे, जो बीएस6 कम्प्लायंट होंगे।