
टीसीएस के मुनाफे में 0.9 फीसदी की बढ़त
टाटा ग्रुप की प्रमुख कंपनी टीसीएस ने वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने प्रति शेयर 5 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की है। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 0.9 फीसदी बढ़कर 8118 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8042 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में टीसीएस की आय 2.3 फीसदी बढ़कर 39854 करोड़ रुपए रही जबकि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 38977 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में टीसीएस का एबिट 6.5 फीसदी बढ़कर 9974 करोड़ रुपए रहा जबकि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी का एबिट 9361 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी की एबिट मार्जिन बढ़कर 25 फीसदी रही। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में टीएसीएस की डॉलर आय 1.3 फीसदी बढ़कर 558.6 करोड़ डॉलर रही जबकि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 551.7 करोड़ डॉलर रही थी।