
एलएंडटी टेक का मुनाफा घटा और आय बढ़ी
वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में एलएंडटी टेक का मुनाफा 0.8 फीसदी घटकर 204.1 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में एलएंउटी टेक का मुनाफा 205.8 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में कंपनी की आय 1.5 फीसदी बढ़कर 1,422.9 करोड़ रुपए रही है जबकि वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में 1,402.1 करोड़ रुपए रही थी। डॉलर में होने वाली आय 0.5 फीसदी बढ़कर 19.9 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी की डॉलर आय 19.8 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंपनी का एबिट 283.2 करोड़ रुपए से घटकर 239.1 करोड़ रुपए रहा है। वहीं एबिट मार्जिन 20.2 फीसदी से घटकर 20.1 फीसदी रहा।