
वोडाफोन ने पेश किया नया प्लान
दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने एयरटेल और जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए लंबी वेलिडिटी वाला नया प्लान पेश किया है। वोडाफोन के इस नए प्लान में ग्राहको को 997 रुपए में 180 दिन की वेलिडिटी मिलेगी। इसके साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डेटा भी दिया जा रहा है। अनलिमिटेड वॉइस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस भेजने की सहूलियत मिलेगी। फिलहाल यह प्लान कुछ सर्किल्स में उपलब्ध है और जल्द ही कंपनी इसे सभी टेलिकॉम सर्किल्स में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में कंपनी ने 99 रुपए और 555 रुपए वाले प्रीपेड प्लान्स में भी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट की सुवीधा दी थी।