
अजय माकन के बचाव में उतरे संदीप दीक्षित
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से कथित तौर पर इनकार के बाद पूर्व सांसद संदीप दीक्षित ने उनका बचाव किया। संदीप दीक्षित ने कहा कि दूसरी पार्टियों की सैर करके लौटने वाले पार्टी के कुछ नेता घटिया बयानबाजी कर रहे हैं तथा यही लोग कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। दीक्षित ने फेसबुक पोस्ट में कांग्रेस के किसी नेता का नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक अच्छा कदम उठाया कि उसके वरिष्ठ नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार बनें । हालांकि अजय माकन ने उम्मीदवारी से मना कर दिया और कहा कि उनकी बेटी की तबियत खराब है। इस वजह से वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ कांग्रेस नेतागण जो और पार्टियों की सैर करके आए हैं, इसपर चुपचाप घटिया बयानबाजी करते जा रहे हैं।