
पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार 20 जनवरी को भी गिरावट दर्ज की गई है। आज पूरे देश में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल की कीमत औसतन 11 पैसे और डीजल की कीमत औसतन 20 पैसे की गिरावट आई है। तेल की कीमतें घटने से आम आदमी को राहत मिलेगी। साथ ही महंगाई पर नियंत्रण रहने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार 20 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। पेट्रोल के दाम 11 पैसे घटकर 74.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 19 पैसे घटकर 68.26 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत 10 पैसे घटकर 80.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 20 पैसे घटकर 71.57 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल की कीमत 11 पैसे घटकर 77.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 19 पैसे कम होकर 70.62 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। पेट्रोल की कीमत 12 पैसे घटकर 77.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 20 पैसे कम होकर 72.13 रुपए प्रति लीटर है।