
हुवावे लांच करेगा स्मार्टफोन मेट एक्स एस
दुनिया की टेक दिग्गज कंपनी हुवावे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 में अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट एक्स एस लांच करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह डिवाइस मेट एक्स स्मार्टफोन से भी सस्ता होगा। बताया जा रहा है कि मेट एक्सएस बेहतर हिंग डिजाइन और एक मजबूत डिस्पले के साथ पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट में बताया कि हुवावे ने अपने पहले वाले फोन की मुकाबले इस नए आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन में कई एडजस्टमेंट किए हैं। सिर्फ चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध मेट एक्स वहां 16,999 युआन या लगभग 2,400 डॉलर में बिकता है। इसके हिसाब से यह सैमसंग के गैलेक्सी फोल्ड से ज़्यादा महंगा हो जाता है। यह भी बताया गया है कि मेट एक्स एस मेट एक्स की तुलना में छोटा होगा, लेकिन डिस्प्ले का डिजाइन वहीं रहेगा।
हुवावे कंज्यूमर ग्रुप के सीईओ रिचर्ड यू के मुताबिक मेट एक्स एस बाकी कई सुधारों के साथ आएगा। यू के अनुसार, मेट एक्स एस को एक नाजूक हिंज मैकेनिज्म के साथ बेहतर स्क्रीन भी मिलेगी। मेट एक्स के की तरह मेट एक्स एस भी किरीन 990 5जी प्रोसेसर के साथ गूगल सेवाओं और एप के बिना ही लांच किया जाएगा। डिवाइस को आने वाले किरीन 1,000 प्रोसेसर से संचालित किए जाने की उम्मीद है और इसकी पेशकश आईएफए 2020 में किए जाने की उम्मीद है। इसका डिजाइन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की तरह ही होगा, जो बाहर की तरफ नहीं, बल्कि अंदर की तरफ मुड़ेगा।