YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

हुंदई की क्रेटा नए अवतार में मार्च में होगी लॉन्च

हुंदई की क्रेटा नए अवतार में मार्च में होगी लॉन्च

हुंदई की क्रेटा नए अवतार में मार्च में होगी लॉन्च
दक्षिण कोरियाई कार बनाने वाली कंपनी हुंदई अपनी नई क्रेटा 5 फरवरी को ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। यह इस कार सेकेंड जनरेशन मॉडल होगा। ग्रेटर नोएडा में होने वाले इस ऑटो एक्सपो में इस कार का सिर्फ एक्सटीरियर पेश किया जाएगा। इवेंट के दौरान कार का इंटीरियर कवर रख जाएगा। कंपनी इस कार का कमर्शियल वर्जन भारत में मिड मार्च में लॉन्च करेगी। कार के इंटीरियर की डीटेल्स उसी दौरान सामने आएगी। हुंदई क्रेटा भारत में काफी मशहूर है लिहाजा कंपनी मार्केट में इसका सेकेंड जनरेशन मॉडल ला रही है।
हुंदई की क्रेटा चीन में लॉन्च हो चुकी आईएक्स 25 पर आधारित होगी। कार में कुछ इंडिया स्पेसिफिक फीचर्स जोड़े जाएंगे। कार में नए अलॉय वील्ज, रिडिजाइन्ड ग्रिल दिए जाएंगे। इसके अलावा कार के इंटीरियर में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, भारत में आने वाली नई क्रेटा में चीन वाली आईएक्स 25 की तरह ही स्प्लिट हेड और टेल-लाइट सेटअप, स्क्वॉयर वील आर्च और बड़ा पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा आईएक्स25 में मिलने वाला 10.25-इंच का पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी नई क्रेटा में देखने को मिलेगा। लॉन्चिंग के बाद दिसंबर में पहली बार सेल्टॉस की बिक्री में गिरावट हुई है। सेल्टॉस की बिक्री अगस्त में शुरू हुई थी। अगस्त में कंपनी ने 6,236 सेल्टॉस बेचीं। इसके बाद सितंबर में इसकी बिक्री का आंकड़ा 7,754 यूनिट रहा। सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में सेल्टॉस की सेल्स में करीब 65 फीसदी का इजाफा हुआ। अक्टूबर में 12,854 यूनिट सेल्टॉस की बिक्री हुई। बिक्री में बढ़ोतरी का सिलसिला नवंबर में भी जारी रहा। नवंबर में 14,005 किआ सेल्टॉस बिकीं। मगर दिसंबर में इसकी सेल्स मात्र 4,645 यूनिट रही। 

Related Posts