YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

शबाना आईसीयू में पर हालत पहले से काफी बेहतर : जावेद अख्तर

शबाना आईसीयू में पर हालत पहले से काफी बेहतर : जावेद अख्तर

शबाना आईसीयू में पर हालत पहले से काफी बेहतर : जावेद अख्तर
कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं अभिनेत्री शबाना आजमी मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अपना उपचार करा रही हैं। अभिनेत्री को देखने के लिए फिल्म और राजनीति जगत के लोग पहुंच रहे हैं। सतीश कौशिक के बाद अब शबाना के पति जावेद अख्तर ने भी अभिनेत्री की रिकवरी के बारे में अपडेट दिए हैं। बता दें कि जावेद खुद हादसे के दौरान वहां मौजूद थे मगर वे दूसरी कार में सवार थे। शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुए कार हादसे में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गई थीं। हादसे की खबर सुनकर कई बॉलीवुड सेलेब्स उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे। अभिनेता  सतीश कौश‍िक भी शबाना का हालचाल जानने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल (केडीएएच) पहुंचे। शबाना को देखने के बाद सतीश ने बताया कि उन्हें अगले 48 घंटों तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है।
सतीश कौश‍िक ने कहा, 'शबाना अभी आईसीयू में हैं। मैं कल (रविवार) रात 10 बजे अस्पताल पहुंचा, लेकिन शबाना से बात नहीं हो पाई। उन्हें आंख के आसपास चोट आई है। अभी वे अगले 48 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रहेंगी। वे जल्द ही ठीक हो जाएंगी। बातचीत के दौरान जावेद अख्तर ने बताया कि शबाना आजमी पहले से बेहतर हैं। कई सारे टेस्ट कराए गए जिनका परिणाम पॉजिटिव आया है और कुछ भी गंभीर नजर नहीं आ रहा है। घबराने की जरूरत नहीं है। वे अभी आईसीयू में हैं मगर सारी रिपोर्ट्स पॉजिटिव हैं। कोई भी सीरियस इंजरी भी नहीं है। बता दें कि शबाना आजमी का हालचाल लेने राज ठाकरे, अनिल अंबानी और टीना अंबानी कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे। फिल्म जगत से फरहान अख्तर, तब्बू, अनिल कपूर और आलिया भट्ट भी कोकिलाबेन अस्पताल पहुंचे थे।

Related Posts