
अकाली ने छोड़ा साथ
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए में शामिल शिरोमणि अकाली दल ने बीजेपी का साथ देने से इनकार कर दिया है। दिल्ली के अध्यक्ष और विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली में पार्टी का स्टैंड वही है जो सुखबीर सिंह बादल का है। सीएए में सभी धर्मों को शामिल करना चाहिए। उन्होंने कहा, हम दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ेंगे। हरियाणा चुनाव के समय अकाली दल के विधायक बलकौर सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे। उस समय अकाली दल ने बयान जारी करके बीजेपी पर सत्ता की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।