YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

सेमसंग करेगी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 लॉन्च

सेमसंग करेगी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 लॉन्च

सेमसंग करेगी स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 लॉन्च
-5एक्स ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी होगी खास 
 साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन गैलेक्सी एस20 को लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग 11 फरवरी को अपने एस11 के बजाय नए नेक्स्ट जनरेशन के गैलेक्सी एस20 को लांच करेंगी। खबरों मुताबिक आने वाले नए फोन की सबसे खास बात इसका 5एक्स ऑप्टिकल जूम कैपेबिलिटी होगी। कुछ समय पहले यूट्यूब पर सैमसंग नाम के चैनल से एक वीडियो पोस्ट की गई थी, जिसमें बताया गया कि आने वाले सैमसंग के फोन में 5एक्स जूम दिया जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि ओप्पो कंपनी को ओप्पो रेनो 10एक्स जूम के लिए प्रिज्म की सप्लाई करने वाली दक्षिण कोरियाई कंपनी ओपट्रॉन अब सैमसंग को 5एक्स  ऑप्टिकल जूम की सप्लाई करेगी। एस20 प्लस अल्ट्रा के फीचर्स लीकसैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा के फीचर्स लीक हो गए हैं। गैलक्सी एस20  अल्ट्रा की लीक हुई फोटो से फोन के डिजाइन के बारे में पता लगा है। बताया गया कि इसके पीछे एक क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में माइक्रोफोन होल के साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट भी शामिल है। इसके अलावा, हमें स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच होल कैमरा भी देखने को मिलता है। हमें स्मार्टफोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन भी दिखाई दे रहे हैं।खबरों के मुताबिक आने वाले प्रीमियम फोन में 5एक्स कैमरे ज़्यादा पॉपलुर हो गए हैं। निमार्ताओं ने मांग और राजस्व में वृद्धि की भविष्यवाणी की है। आने वाले एस20 लाइनअप में 120 एचझेड डिस्प्ले रिफ्रेश रेट की सुविधा होने की भी उम्मीद है। 

Related Posts