
सीएए में मुसलमानों को भी शामिल करे: जंग
-जामिया पहुंचे दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल
दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून में मुस्लिमों को भी शामिल किया जाना चाहिए या फिर बाकी के नामों को भी हटा देना चाहिए। नजीब जंग ने कहा, 'मुझे लगता है कि सीएए में सुधार की जरूरत है। या तो उन्हें मुसलमानों को भी शामिल करना चाहिए या फिर बाकियों को भी हटा देना चाहिए। इसे समावेशी बनाया जाए तो मामला अपने आप सुलझ जाएगा। अगर प्रधानमंत्री इन लोगों को बुलाते हैं और बात करते हैं तो सब खुद ही सुलझ जाएगा।' यहां बता दें कि जामिया और शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा समय से संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है। जामिया पहुंचे पूर्व राज्यपाल जंग ने कहा, 'जब बात होगी तभी हल निकलेगा। अगर हम बात ही नहीं करते हैं तो हल कैसे निकलेगा। यह प्रदर्शन कब तक चलेगा? अर्थव्यवस्था पर संकट है, दुकानें बंद हैं, नुकसान ही नुकसान हो रहा है।' गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में हिंसा हुई थी। जामिया के आसपास ही हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए जिसके बाद पुलिस यूनिवर्सिटी में घुस गई। जामिया में इस घटना के बाद से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।