
ह्यूंदै ने अपनी ऑरा कार भारत में उतारी, दाम 5.79 लाख रुपये से शुरू
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सिडैन कार ऑरा को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उतार दिया है। कंपनी ने कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वेरियंट में लॉन्च किया है। ह्यूंदै ऑरा की शुरुआती कीमत 5,79,900 रुपये है, वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती है। ह्यूंदै ने अपनी इस नई कार को दिसंबर 2019 में पेश किया था। इस कार का सीधा मुकाबला मारुति डिजायर और होंडा अमेज जैसी कारों से रहेगा। ह्यूंदै ऑरा तीन इंजन ऑप्शन 1.2 लीटर पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में आती है।
1.2 लीटर पेट्रोल 83 बीएचपी पावर, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 बीएचपी पावर और 1.2-लीटर डीजल इंजन 75 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। 1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प मिलेंगे। 1-लीटर वाले टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। ये तीनों ही इंजन बीएस6 कम्प्लायंट होंगे। कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी के ऑप्शन के साथ भी आएगा। ह्यूंदै ऑरा ई, एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरियंट में आई है। कार के बेस वेरियंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (एमटी) की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये और एएमटी वाले टॉप वेरियंट की कीमत 8.04 लाख रुपये, वहीं 1.0 लीटर टर्बो इंजन की कीमत 8.54 लाख रुपये है। जबकि 1.2 लीटर डीजल इंजन की शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये और एएमटी वाले टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये है।