
सोने में बढ़त, चांदी फिसली
घरेलू बाजार के साथ ही दुनिया भर से मिले सकारात्मक संकेतों से दिल्ली सर्राफा बाजार में सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 54 रुपये ऊपर आकर 40,807 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सोमवार को सोना 40,753 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था वहीं चांदी की कीमत 56 रुपये टूटकर 47,804 रुपये प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,860 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जानकारों के अनुसार बाजार में सोने के दाम में आरंभिक बढ़त से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 54 रुपये की तेजी आई है।’’ इसी बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार, कॉमेक्स में सोने का भाव 1,559 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 18 डॉलर प्रति औंस रहा।