YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद 

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद 

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद 
मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बाजार में सुबह से ही गिरावट शुरु हो गयी जो दिनभर बनी रही। इसी के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंक नीचे आकर 41,323.81 पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.70 अंक फिसलकर 12,169.85 अंक पर बंद हुआ। वहीं इससे पहले सोमवार को भी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। 
सेंसेक्स पर अल्ट्रासीमेंटको, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, इंड्सइंडबैंक, ओएनजीसी, रिलायंस, टेक महिंद्रा, टीसीएस को छोड़कर अन्य सभी शेयर नीचे आये। वहीं निफ्टी पर इन्फ्राटेल, जी लिमिटेड, बीपीसीएल, कोल इंडिया, कोटक बैंक लाभ में रहे जबकि टाटा स्टील, एम एंड एम, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट, मारुति के शेयरों को नुकसान हुआ। 
वहीं दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, कोटक बैंक, ओएनजीसी और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से नकारात्मक रुख और कंपनियों के तिमाही परिणाम कमजोर रहने के बीच ही घरेलू निवेशक सावधानी बरत रहे हैं। 

Related Posts