YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

44 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन आया

44 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन आया

44 मेगापिक्सल पंच होल सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन आया
-दुनिया का पहला ऐसा फोन होने का किया जा रहा दावा
 अभी तक हमने पंच होल के तौर पर सिंगल और डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन ही देखा है। वहीं अब ऐसा पंच होल डुअल सेल्फी कैमरा वाला फोन सामने आया है, जिसका पिक्सल्स इसे सबसे खास बनाता है। दरअसल अरुण मैनी नाम के यूट्यूबर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। फोटो में मौजूद फोन के बारे में बताया गया कि यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है, जिसमें 44 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी पंच होल कैमरा दिया गया है। फिलहाल फोटो में दिए गए फोन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है कि यह किस कंपनी का है। सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा के फीचर्स लीक हो गए हैं। गैलक्सी एस 20 अल्ट्रा की लीक हुई फोटो से फोन के डिजाइन के बारे में पता लगा है। बताया गया कि इसके पीछे एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में माइक्रोफोन होल के साथ एक एलईडी फ्लैश यूनिट भी शामिल है। इसके अलावा, हमें स्मार्टफोन के फ्रंट में पंच होल कैमरा भी देखने को मिलता है, जिसको लेकर दावा किया गया कि यह 40 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ आएगा। जानकारी के लिए बता दें कि अब तक हमने 32 मेगापिक्सल तक का सेल्फी कैमरा देखा है, लेकिन हाल ही में लीक हुई एक रिपोर्ट में सामने आया है कि सेमसंग गेलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 5जी टेक्नोलॉजी और 40 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा।

Related Posts