YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

मारुति सुजुकी ने लांच की नई सेलेरियो 

मारुति सुजुकी ने लांच की नई सेलेरियो 

मारुति सुजुकी ने लांच की नई सेलेरियो 
-शुरुआती कीमत है 4, 41 लाख रुपये 
वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नई सेलेरियो लॉन्च की है। सेलेरियो के बेस वेरियंट (एलएक्सआई) की कीमत 4,41 लाख रुपये है, जबकि इसके टॉप इंड झेडएक्सआई (ओ)  एएमटी वेरियंट की कीमत 5,67 लाख रुपये है। सेलेरियो के ये एक्स-शोरूम प्राइस हैं।यह मारुति सेलेरियो का बीएस6 कंप्लायंट वर्जन है। सेलेरियो के बीएएस4 वेरियंट के मुकाबले इसका बीएस6 वर्जन करीब 15 हजार से 24 हजार रुपये महंगा है। मारुति सुजुकी ने 1 अप्रैल 2020 से वजूद में आने वाले बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से लगभग अपनी पूरी रेंज को अपग्रेड कर लिया है। हैचबैक का इंजन 68एचपी का पावर और 90एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले बीएस6 मारुति सेलेरियो थोड़ी कम फ्यूल इकनॉमिकल हो सकती है। कार स्टैंडर्ड ड्राइवर-साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर होंगे। इंजन, 5 स्पीड मैन्युअल या एएमटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मिलेगी। कंपनी ने अभी सेलेरियो एक्स, ऑल्टो के10 और इग्निश को अपग्रेड नहीं किया है। बीएस6 मारुति सेलेरियो में 998सीसी, 3सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि नए एमिशन स्टैंडर्ड को पूरा करता है। इंजन के पावर और टॉर्क के आंकड़ों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।  
 

Related Posts