YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

रॉयल एनफील्ड ने 1,87 लाख रुपए कीमत की नई हिमालयन बाइक लांच की है

रॉयल एनफील्ड ने 1,87 लाख रुपए कीमत की नई हिमालयन बाइक लांच की है

रॉयल एनफील्ड ने 1,87 लाख रुपए कीमत की नई हिमालयन बाइक लांच की है

 रॉयल एनफील्ड हिमालयन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है।2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन कई नए फीचर्स के साथ आई है। नई हिमालयन बाइक में बीएस6  इंजन और नया ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन दिया गया है। रॉयल एनफील्ड की इस दमदार बाइक के लिए बुकिंग ओपन हैं। इसके अलावा, नई हिमालयन बाइक में स्विचेबल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को रियर वीइल्स से डिसकनेक्ट किया जा सकता है। रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक ग्रावेल ग्रे, स्लीट ग्रे, ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट के अलावा लेक ब्लू और रॉक रेड इन दो नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। दिल्ली में ग्रेनाइट ब्लैक और स्नो वाइट की एक्स-शोरूम कीमत 1,86,811 रुपये है। जबकि, स्लीट ग्रे और ग्रावेल ग्रे कलर वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक की कीमत 1,89,565 रुपये है। वहीं, रॉक रेड और लेक ब्लू कलर वाली बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,91,401 रुपये है। नई हिमालयन बाइक में 5 स्पीड कॉन्स्टैंट मेश गियरबॉक्स दिया गया है। 2020 हिमालयन मोटरसाइकल, क्लासिक 350 ड्यूल-चैनल एबीएस के बाद बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से आने वाली रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन में ड्यूल-चैनल एबीएस दिया गया है। इसके अलावा, 2020 रॉयल एनफील्ड हिमालयन में हैजॉर्ड स्विच, दमदार ब्रेक मैकनिज्म और बेहतर साइड-स्टैंड दिया गया है। मोटरसाइकल के साथ 3 साल की वॉरंटी मिलेगी।रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन बाइक में बीएस6  कंप्लायंट 411सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक का इंजन 24,3बीएचपी का पावर और 32एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।  

Related Posts