YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

विस्तारा के विमानों में होंगी केवल इकोनॉमी सीटें

विस्तारा के विमानों में होंगी केवल इकोनॉमी सीटें

विस्तारा के विमानों में होंगी केवल इकोनॉमी सीटें
 विस्तारा एयरलाइन के बेड़े में अगले तीन साल में शामिल होने वाले 50 विमानों में से कुछ विमानों में केवल इकॉनमी क्लास की ही सीटें होंगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लीज्ली थंग ने कहा कि यह विमानन क्षेत्र की चुनौतियों का मुकाबला करने की रणनीति का हिस्सा है।  थंग ने कहा, विस्तार अभी परिपक्व कंपनी बनने की राह पर है। इसका मतलब यह अपना आकार, स्तर और परिचालन प्रक्रियाओं को बढ़ा रही है। हमने कुछ परिचालन चुनौतियों का वर्गीकरण किया है जो विभिन्न तरह की सीटों वाले बेड़े से बढ़ सकती हैं। हमें भरोसा है कि हम इससे सफलतापूर्वक निपट लेंगे। कंपनी किन मार्गों पर सिर्फ इकोनॉमी वाले विमानों का परिचालन करेगी के सवाल पर थंग ने कहा, अभी तक उन्होंने इस पर निर्णय नहीं लिया है। लेकिन कंपनी इन्हें उन मार्गों पर चलाएगी जिस पर बिजनस श्रेणी या प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी की मांग कम है। इन विमानों का सीधा मकसद सही बाजार में सही उत्पाद और विकल्प उपलब्ध कराना है

Related Posts