
एशियाई बाजारों में बढ़त पर कारोबार
एशियाई बाजारों में तेजी नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ़टी 52.50 अंक की बढ़त के साथ 12,243.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई 120.94 अंक की बढ़त के साथ 23,985.50 के स्तर पर नजर आ रहा है। हालांकि स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 12,118.71 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग 0.65 फीसदी की मजबूती के साथ 28,168.57 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.75 फीसदी की मजबूती दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 3,034.72 के स्तर पर दिख रहा है।