
राम मंदिर ट्रस्ट की घोषण 30 को
अयोध्या में बनने वाले भगवान राम के मंदिर के ट्रस्ट की घोषणा 30 जनवरी को की जा सकती है। अब तक 17 सदस्यों की सूची तैयार हो गई है। आधे से ज्यादा सदस्य मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे संत-महंत हैं। ट्रस्ट में अयोध्या से श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नित्य गोपालदास निर्मोही अखाड़ा के महंत दिनेन्द्र दास आदि, देश के अन्य हिस्सों से पेजावर मठ, ज्योतिष पीठ बद्रिका आश्रम के श्री स्वामी वासूदेवानंद सरस्वती, गोविंदगिरी महाराज और योगी आदित्यनाथ की गोरक्ष पीठ गोरखपुर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। विहिप से कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष और श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सचिव चंपत राय, और ओम प्रकाश सिंघल को भी जगह मिलने की संभावना है।