
पेट्रोल और डीजल की कीमत नहीं बदलीं
पेट्रोल और डीजल की कीमत में पूरे देश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट जारी थी। बुधवार 22 जनवरी को तेल की कीमतों में स्थिरता है। कल पेट्रोल 16 पैसे और डीजल 21 पैसे सस्ता हुआ था। बुधवार 21 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोल 74.82 रुपए प्रति लीटर और डीजल भी कल के भाव 68.05 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल की कीमत 80.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.35 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। पेट्रोल के दाम 77.42 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 70.41 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता है। पेट्रोल की कीमत 77.72 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 71.90 रुपए प्रति लीटर है।