
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को मिली सशर्त जमानत
यहां की सेशन्स कोर्ट ने हार्दिक पटेल की सशर्त जमानत मंजूर की है| राजद्रोह के मामले में कोर्ट में पेश नहीं होने पर हार्दिक पटेल के खिलाफ 18 जनवरी को गैरजमानती जारी हुआ था और कुछ घंटों के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था|
वर्ष 2015 के पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान राजद्रोह के मामले में हार्दिक पटेल समेत केतन पटेल, दिनेश बांभणिया और चिराग पटेल के खिलाफ भी राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था| अहमदाबाद की सेशन्स कोर्ट में मामला विचाराधीन है| लेकिन पेशी पर लगातार अनुपस्थित रहने पर अतिरिक्त सत्र न्यायधीश बीजे गणात्रा ने गत 18 जनवरी को हार्दिक पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था| गैर जमानती वारंट जारी होने के कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने हार्दिक पटेल को अहमदाबाद जिले के वीरमगाम के हासलपुर चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया था| आज इस मामले में सेशन्स कोर्ट ने हार्दिक पटेल के शर्तिया जमानत मंजूर की है| कोर्ट ने हार्दिक पटेल को मामले की तारीख पर अदालत में अनिवार्य रूप से पेश होने का आदेश दिया है| हार्दिक पटेल के कोर्ट को गारंटी दी है कि आगे से उनका मुवक्कील की ओर से चूक नहीं होगी|