
फुल ड्रेस रिहल्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवायजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी फुल ड्रेस रिहल्सल और 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैफिक के व्यपाक इंतजाम किए गए हैं। 23 जनवरी को रिहर्सल राजपथ से होते हुए लाल किला तक पहुंचेगी। इसलिए सुबह 9 बज कर 50 मिनट पर विजय चौक से शरू होगी और लाल किले तक पहुंचेगी। इस दौरान विजय चौक, राजपथ, सी हेक्सागॉन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट सीपी एनएस बुंदेला का कहना है कि इंडिया गेटे 22 जनवरी शाम 6 बजे से 23 जनवरी को परेड तक बंद रहेगा। 25 जनवरी की शाम 6 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक विजय चौक, राजपथ, सी हेक्सागॉन, तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग लाल किले पर पाबंदी होगी। जबकि रफी मार्ग, जनपथ और मान सिंह रोड 25 जनवरी रात 11 बजे से बंद रहेगा। इसके अलावा तिलक मार्ग, मार्ग और सुभाष मार्ग पर 26 जनवरी को सुबह 5 बजे से ट्रैफिक की आवाजाही पर पाबंदी होगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से कुछ मेट्रो स्टेशनों को भी बंद रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार 23 तारीख को केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन सुबह से 12 बजे तक बंद रहेंगे। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के मौके पर 25 जनवरी रात 11 बजे से परेड रूट बंदकर दिया जाएगा। 26 तारीख को परेड सुबह 9 बज कर 50 मिनट से शुरू होगी। परेड विजय चौक से शरू होकर लाल किले तक जाएगी।