YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

शेयर बाजार में गिरावट जारी 

शेयर बाजार में गिरावट जारी 

शेयर बाजार में गिरावट जारी 
 बंबई शेयर बाजार में बुधवार को भी गिरावट जारी रही। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बाजार 208 अंक नीचे आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स फिसलकर 473 अंक तक पहुंच गया था। अंत में सेंसेक्स 208.43 अंक या 0.50 फीसदी के नुकसान से 41,115.38 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 41,532.29 अंक के उच्चस्तर और 41,059.04 अंक के निचला स्तर तक भी पहुंचा। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 62.95 अंक या 0.52 फीसदी के नुकसान से 12,106.90 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक 5.13 फीसदी गिरा। इसके बाद एनटीपीसी, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी नीचे आये। 
वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एसबीआई और भारती एयरटेल के शेयर 1.86 फीसदी तक उछाल आया। जानकारों के अनुसार आम बजट से पहले ज्यादातर बड़े शेयर बिकवाली दबाव में है। इसके अलावा वैश्विक एजेंसियों द्वारा भारत के वृद्धि अनुमान को घटाने और कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद के अनुकूल नहीं रहने की वजह से भी घरेलू निवेशकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। 
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी में सबसे ज्यादा 3.34 फीसदी तक की गिरावट आई। एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक बैंक और मारुति के शेयर भी नीचे रहे। वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस, एचसीएल टेक , टीसीएस , सन फार्मा और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। एनएसई पर ओएनजीसी के शेयर में सर्वाधिक 5.25 फीसदी, कोल इंडिया में 5.24 फीसदी, एनटीपीसी में 3.97 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.03 फीसदी तथा यूपीएल के शेयर में 2.99 फीसदी की गिरावट आई।
बीएसई पर ओएनजीसी के शेयर में सबसे ज्यादा 5.13 फीसदी, एनटीपीसी में 4.27 फीसदी, कोटक बैंक में 2.46 फीसदी, मारुति में 2.28 फीसदी तथा एचडीएफसी के शेयर में 1.92 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 
एनएसई पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.89 फीसदी, ग्रासिम में 2.64 फीसदी, नेस्ले इंडिया में 1.84 फीसदी, टीसीएस में 1.78 फीसदी तथा अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 1.07 फीसदी की तेजी देखी गई। 

Related Posts