
सोने और चांदी टूटा
दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 51 रुपये की गिरावट के साथ ही 40,688 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया है। वहीं मंगलवार को सोना 40,739 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 472 रुपये की गिरावट के साथ 47,285 रुपये प्रति किलो रह गयी जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 47,757 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। वहीं जानकारों के अनुसार दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू बाजार में मांग घटने से बाजार नीचे आया है।