YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

टाटा आज करेगा चार नई कारें लांच 

टाटा आज करेगा चार नई कारें लांच 

टाटा आज करेगा चार नई कारें लांच 
टाटा मोटर्स भारत में बुधवार को चार नई कारें लांच करने जा रही है। कंपनी 22 जनवरी को नेक्सॉन, टाटा टियागो और टाटा टिगोर के फेसलिफ्ट वर्जन लांच करेगी, इन मॉडलों के साथ ही नई प्रीमियम हैचबैक टाटा अल्ट्रॉज को भी बुधवार को किया जाएगा। बता दें कि टाटा अल्ट्रॉज को कंपनी ने 3 दिसंबर को पेश किया था। हाल ही में इस कार को ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार मिले थे। इन सभी गाड़ियों की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। टाटा अल्ट्रॉज दो इंजन ऑप्शन 86 बीएचपी पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल और 90 बीएचपी पावर वाला 1.5 लीटर डीजल इंजन में आएगी। दोनों इंजन बीएस6 कम्प्लायंट के हैं, और कार 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। टाटा अल्ट्रॉज का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बेलेना और ह्यूंदै इलीट आई-20 से रहेगा। इस कार की कीमत 5.50 लाख से 8.50 लाख तक हो सकती है। अल्ट्रॉज के बाद सभी की नजरें टिकी होंगी टाटा 2020 टाटा नेक्सान फेसलिफ्ट है। इस कार का डिजाइन काफी हद तक टाटा नेक्सान ईवी जैसा रहेगा। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी। कार के डिजाइन में बदलाव करने के साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। नई टाटा नेक्सॉन की कीमत 7 लाख से 12 लाख तक हो सकती है। 

Related Posts