
बढ़ रहा कंपनियों का मुनाफा, सुधार के संकेत
केंद्र सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने को लेकर किए गए उपायों का आम आदमी पर भले ही खास असर नहीं दिख रहा हो, लेकिन कंपनियों के वित्तीय नतीजों में यह साफ झलक रहा है। पिछले साल की तुलना में इस साल मजबूत नींव वाली कई कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है, जो धीरे-धीरे अर्थव्यवस्था के पटरी पर आने का संकेत है। कॉर्पोरेट टैक्स में की गई कटौती से भी कंपनियों को काफी फायदा हुआ है, लेकिन उनके वित्तीय नतीजों पर बारीक नजर डालें तो यह स्पष्ट हो जाता है कि सुस्ती फिलहाल अर्थव्यवस्था का दामन छोडऩे के मूड में नहीं है और इसमें थोड़ा वक्त लगेगा। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के चालू वित्त वर्ष के तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों पर नजर डालें तो बैंक का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़कर 1,757 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1,680.85 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तीसरी तिमाही में बैंक केशुद्ध एनपीए में 2.09 फीसदी की गिरावट आई है, जो अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे पटरी पर आने का संकेत देता है। एक्सिस बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी आमदनी दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 19,494.87 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,130.42 करोड़ रुपये थी। इसी तरह बैंक का सकल एनपीए भी तीसरी तिमाही में सुधरकर 5 फीसदी रहा, जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 5.75 फीसदी था।
आरबीएल बैंक का मुनाफा घटा
निजी क्षेत्र के ही आरबीएल बैंक केतीसरी तिमाही के मुनाफे में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बैंक को यह नुकसान बैड लोन तथा प्रोविजनिंग केकारण उठाना पड़ा है। तीसरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 69 फीसदी की गिरावट केसाथ 69.8त्न रहा। हालांकि विश्लेषकों ने बैंक को 86.4 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे की उम्मीद जताई थी। बैंक के मुनाफे में हुई इस कमी से यह संकेत मिलता है कि आम आदमी के हाथ अभी भी खाली हैं और वह अपने लोन का भुगतान करने में समर्थ नहीं है, जिसके कारण बैड लोन के साथ प्रोविजनिंग बढ़ी है।
एलऐंडटी का मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़ा
इंजिनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन कंपनी लार्सन ऐंड टूब्रो का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 15.2 फीसदी बढ़कर 2,352 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 2,041.62 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी को यह मुनाफा बीते साल पावर ट्रांसमिशन में बड़े ठेकेमिलने की वजह से हुआ है।
एसबीआई लाइफ का मुनाफा 47.4 फीसदी बढ़ा
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 389.44 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 47.4 प्रतिशत अधिक है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में निजी क्षेत्र की इस कंपनी ने यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 264.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
सिएट को 52.5 करोड़ रुपये का मुनाफा
टायर बनाने वाली कंपनी सिएट का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में मामूली तौर पर बढ़कर 52.5 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 52.25 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 1,761.77 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,729.75 करोड़ रुपये थी। कंपनी केप्रबंध निदेशक अनंत गोयनका ने कहा कि कारोबारी माहौल को लेकर चुनौतियों केबावजूद कंपनी का प्रदर्शन अच्छा रहा है।