
जेट एयरवेज का स्पेशल ऑडिट कराएगा आयकर विभाग
आयकर विभागने जेट एयरवेज का स्पेशल ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। डिपार्टमेंट की जांच में इस दिवालिया हो चुकी एयरलाइन के अकाउंट्स में कई संदिग्ध ट्रांजेक्शंस पाई गई थीं। जानकारी के मुताबिक स्पेशल ऑडिट की जिम्मेदारी चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म शाह ऐंड टापरिया को दी गई है। इन्वेस्टिगेशन की रिपोर्ट में 880 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों की जानकारी है। असेसमेंट यूनिट ने 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की बहुत सी अन्य संदिग्ध ट्रांजेक्शंस पाई हैं। इन ट्रांजेक्शंस की विस्तृत जांच कराने की जरूरत है और एक स्पेशल ऑडिट का ऑर्डर दिया गया है।