YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

गूगल प्रमुख पिचाई बोले- हम तभी अच्छा कर पाएंगे जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे

गूगल प्रमुख पिचाई बोले- हम तभी अच्छा कर पाएंगे जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे

गूगल प्रमुख पिचाई बोले- हम तभी अच्छा कर पाएंगे जब हमारे साथ अन्य भी बेहतर करेंगे
दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कंपनी गूगल के प्रमुख समदर पिचई ने सबसे शक्तिशाली प्रौद्योगिकी कंपनी बनने के जोखिम को नरारते हुए बुधवार को कहा कि गूगल तभी अच्छा कर पाएगी जब उसके साथ अन्य कंपनियां भी बेहतर करेंगी। पिचाई विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में भाग लेने पहुंचे हैं। मंच के संस्थापक और कार्यकारी चेयरमैन क्लाउस श्वाब के साथ एक सत्र में सवाल-जवाब के दौरान पिचाई ने कहा,‘जिस स्तर पर आज कंपनी है उसका निगरानी में आना स्वभाविक है। यह सही है कि हमने स्टार्टअप कंपनियों को खरीदा है लेकिन अपनी सहयोगी कंपनियों के माध्यम से हम हर साल सैकड़ों स्टार्टअप में निवेश भी कर रहे हैं।' गूगल के बहुत शक्तिशाली बन जाने के सवाल पर पिचाई ने कहा, ‘हम अच्छा काम केवल तभी कर सकते हैं जब हमारे साथ अन्य भी अच्छा काम करेंगें।'  गूगल की भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि एल्फाबेट (गूगल की मातृ कंपनी) में दीर्घ कालिक योजनाओं के बारे में सोच- विचार के लिये अलग-अलग ढांचे हैं। इसमें इस बात पर विचार किया जाता है कि प्रौद्योगिकी से भविष्य में लोगों के जीवन को और बेहतर कैसे बनाया जा सकता है।

Related Posts