
चीन की ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश करने की तैयारी
भारत के स्मार्टफोन बाजार के बाद अब चीन की कंपनियां ऑटोमोबाइल बाजार में प्रवेश करने की तैयारी कर रही हैं। आर्थिक सुस्ती की वजह से जब दुनियाभर की दिग्गज ऑटो कंपनियां भारत के प्रतिष्ठित ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं ले रही हैं, ऐसे में चीन की कंपनियों द्वारा इसमें 20 फीसदी स्पेस बुक कराने से उनकी मंशा साफ हो जाती है। चीनी कंपनियों के इस कदम से यह स्पष्ट है कि गैजेट्स के बाद उसकी नजरें अब भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार पर है। हर दो साल पर होने वाले ऑटो एक्सपो में इस साल दिग्गज ऑटो कंपनियां बीएमडब्ल्यू, ऑडी, जगुआर ऐंड लैंडरोवर, होंडा, टोयोटा तथा फोर्ड हिस्सा नहीं ले रही हैं। एक्सपो में इन कंपनियों के बदले चीन की दिग्गज ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा चीनी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए भारत की छोटी ऑटो कंपनियों तथा स्टार्टअप्स के साथ साझेदारी की है।