
सीएपीएफ के लिए 232 करोड़ किए मंजूर
केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवानों के लिए आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से 232 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। अधिकारियों ने बताया कि आंतरिक सुरक्षा के लिए रीढ़ की हड्डी माने जाने वाला सीएपीएफ देश में नक्सल, आतंकवाद और उग्रवाद विरोधी अभियानों के साथ ही राज्यों में कानून-व्यवस्था के लिए भी मुस्तैद रहता है। बल के जवान मुश्किल परिस्थितियों में परिवार से दूर रहकर काम करते हैं। केंद्रय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि हाल में सीएपीएफ के आधारभूत विकास के लिए 216.46 करोड़ और भूमि अधिग्रहण के लिए 16.3 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। इस रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से आवासीय परिसरों, बैरक, कार्यालय की इमारतों आदि के निर्माण में होगा। केंद्रीय बजट 2019-20 में पुलिस के आधारभूत ढांचे के विकास के लिए कुल 5,117 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे।