
निर्भया केस: वकीलों ने तिहाड़ जेल में चारों दोषियों से मुलाकात की
तिहाड़ जेल में बंद निर्भया के 4 दोषियों के साथ उनके वकीलों ने करीब आधा घंटे मुलाकात की। जेल सूत्रों का कहना है कि चारों वकीलों की यह लीगल मुलाकात थी। जेल प्रशासन ने कहा कि बातचीत सेच सबंधित कोई जानकारी उन्होंने नहीं दी है। हालांकि, मिलाई के लिए विनय शर्मा के परिजन भी आने वाले थे, लेकिन वह नहीं पहुंच सके। सूत्रों ने बताया कि तीन नंबर जेल में बंद पवन, मुकेश, अक्षय और विनय शर्मा से मिलने के लिए दोपहर में उनके वकील पहुंचे। वकीलों ने जेल नंबर तीन में अधीक्षक के कमरे में चारों से अलग-अलग बातचीत की। उनके जाने के बाद चारों को उनकी सेल में सुरक्षा कर्मियों ने पहुंचाया। जेल सूत्रों का कहना है कि एक फरवरी को फांसी की तारीख तय है, इसलिए जेल नियम के मुताबिक जेल प्रशासन की तरफ से चारों दोषियों के परिजनों को औपचारिकता के तौर पर चिट्टी भेजी जा चुकी है। मुकेश की मां राजस्थान में रहती है और अक्षय की पत्नी बिहार में रहती है, जबकि पवन और विनय के परिजन रविदास कैंप आरके पुरम में रहते हैं। इन सभी को पत्र भेजा जा चुका है।