
लिवाली से शेयर बाजार उछला
मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को तेजी के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 271.02 अंक करीब 0.66 फीसदी मजबूत होकर 41,386.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 41,413.96 अंक ऊपर व 41,098.91 अंक नीचे गया। वहीं इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.45 अंक करीब 0.61 फीसदी बढ़कर 12,180.35 अंक पर बंद हुआ। बाजार में यह बढ़त दिग्गज कंपनी एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयरों में तेजी के कारण आयी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी) सबसे ज्यादा लाभ में रहे। कंपनी का एकीकृत लाभ दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 2,560.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद आज कारोबार में कंपनी का शेयर 2.98 फीसदी मजबूत हो गया।
वहीं लाभ में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, टाइटन, इन्फोसिस, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, बजाज आटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति में गिरावट रही। जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में खरीदारी से मजबूती आयी।