
कार्ड जारी करने वालों की खुद क्या गारंटी : सुभाष चोपड़ा
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पर तंज करते हुए कहा कि गारंटी कार्ड जारी करने वालों की खुद क्या गारंटी है। विधानसभा उम्मीदवारों के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने यह बात कही। चोपड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पिछले घोषणापत्र में किए गए ज्यादातर वायदे केवल कागजों पर रहे हैं और अब उन्होंने जनता को भ्रमित करने के लिए गारंटी कार्ड का नाटक किया है। वास्तविक प्रश्न तो यह है कि गारंडी कार्ड जारी करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपनी गारंटी क्या है। चोपड़ा ने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि सुरक्षा नहीं लूंगा सरकारी गाड़ी नहीं लूंगा, यमुना को साफ करूंगा, नए कॉलेज खोलूंगा। इन वादों का क्या हुआ। चोपड़ा ने दिन में राजेन्द्र नगर से उम्मीदवार रॉकी तुसीद और बाबरपुर से उम्मीदवार अनवीक्षा जैन के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।