
बेहतर वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशाना पर बंद
कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को कंपनियों के बेहतर वित्तीय नतीजों से शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार रहा।बीएसई का सेंसेक्स 226.79 अंक (0.55प्रतिशत) उछलकर 41,613.19 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 67.90 अंकों (0.56प्रतिशत) की तेजी के साथ 12,248.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,697.03 का ऊपरी स्तर तथा 41,275.60 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 12,272.15 का उच्च स्तर और 12,149.65 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर शुक्रवार को 22 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, वहीं आठ कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।जबकि एनएसई पर 36 कंपनियों के शेयरों में लिवाली तथा 14 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनियों के सकारात्मक वित्तीय नतीजे आने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी है। एलएंडटी, आरबीएल बैंक, सीएट टायर्स, एक्सिस बैंक के बाद शुक्रवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के नतीजे आए। तीसरी तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का मुनाफा 48.63 फीसदी बढ़कर 643.15 करोड़ रहा, जो पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में 432.70 करोड़ रहा था। वहीं चीन का शंघाई, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी तथा ताइवान के बाजारों में शुक्रवार को अवकाश था। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.13 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे के नुकसान से 71.32 प्रति डॉलर पर था।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर नतीजे आने के बाद अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में सर्वाधिक 2.47 फीसदी की तेजी रही। टेक महिंद्रा में 2.43 फीसदी, एलएंड टी में 2.03 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.01 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 1.98 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 3.91 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 2.58 फीसदी, ब्रिटानिया में 2.44 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.33 फीसदी तथा एक्सिस बैंक के शेयर में 2.21 फीसदी की तेजी देखी गई।
इन शेयरों में कमजोरी
बीएसई पर पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.14 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.21 फीसदी, सन फार्मा में 0.49 फीसदी, टीसीएस में 0.40 फीसदी तथा रिलायंस में 0.35 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर भी पावरग्रिड के शेयर में सर्वाधिक 2.45 फीसदी, सिप्ला में 1.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.06 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.80 फीसदी तथा बीपीसीएल के शेयर में 0.64 फीसदी की कमजोरी देखी गई।