YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

टाटा मोटर्स की बिक्री में अप्रेल में आएगा सुधार!

टाटा मोटर्स की बिक्री में अप्रेल में आएगा सुधार!

टाटा मोटर्स की बिक्री में अप्रेल में आएगा सुधार!
भारत के वाहन उद्योग विशेष तौर पर कारों की बिक्री में लगातार मंदी के बीच अग्रणी वाहन निर्माता तथा देश की प्रमुख कार विक्रेता कंपनी टाटा मोटर्स ने कहा कि चालू कैलेंडर साल की पहली तिमाही अथवा एक अप्रैल के बाद इसमें सुधार हो सकता है। कंपनी की नवीनतम प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज के लॉंच के मौके पर टाटा मोटर्स की यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक परीक ने कहा कि वाहन उद्योग की बिक्री में चालू वित्तीय वर्ष के पहले नौ माह में 16 प्रतिशत की गिरावट आई है। कारों की बिक्री मे मंदी के लिए कई कारण हैं। इनमें से प्रमुख यह भी है कि सारे कार उत्पादक बीएस 4 कारों का स्टॉक, सरकार की ओर से इन्हे हटाने के लिए तय की गई एक अप्रैल की समय सीमा से पहले समाप्त करने में लगे हैं। इसके अलावा गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों यानी एनबीएफसी मुद्दे के चलते ऋण उपलब्धता की समस्या, देश में सामान्य मंदी का असर और पहली बार खरीद करने वाले ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की गई कारों की ओर रुख करना जैसे कारण भी हैं। परीक ने कहा कि एक अप्रैल के बाद जब बीएस 4 मानक वाले कारों का मामला समाप्त हो जाएगा तो कार बिक्री में उछाल आएगा। वाहन उद्योग से मंदी दूर करने के लिए केवल सरकार से उम्मीद करने की बजाय कार विनिर्माताओं को भी हरसंभव कदम उठाने चाहिए।

Related Posts