
निक्कई फिसला, एसजीएक्स निफ़टी पर दबाव
कोरानो वाइरस की चिंता वैश्विक बाजार पर हावी नजर आ रही है। हालांकि चीन, हांग कांग, कोरिया और ताइवान के बाजारों में आज है छुट्टी है। एसजीएक्स निफ़टी 105.50 अंक की कमजोरी के साथ 12,167 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निक्केई 455.12 अंक गिरकर 23,372.06 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।