
नई मारुति का सीएनजी मॉडल पेश, दाम4.32 लाख से शुरू
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने आल्टो बीएस6 का एस-सीएनजी मॉडल बाजार में पेश कर दिया है। ऑल्टो के दो मॉडल एलएक्सआई और एलएक्सआई (ओ) में सीएनजी का विकल्प दिया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 4.32 लाख और 4.36 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी का दावा है कि आल्टो सीएनजी का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। मारुति सुजुकी आस्टो बीएस6 का सीएनजी वेरियंट ड्यूल इंटरडिपेंडेंट इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट्स (ईसीयू) और इंटेलिजेंट इजेक्शन सिस्टम से लैस है। इससे कार की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा। ज्ञात हो कि मारुति ऑल्टो बीएस6 इंजन के साथ आने वाली पहली कार है। कंपनी देश भर में एक लाख यूनिट से ज्यादा बीएस6 कम्प्लायंट ऑल्टो बेच चुकी है। मारुति ऑल्टो में 796सीसी का इंजन दिया गया है। सीएनजी मोड में यह इंजन 40.36 बीएचपी का पावर और 60 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल से चलने पर यह इंजन 47.33 बीएचपी का पावर और 69 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। मारुति ऑल्टो में एसी, पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, अंदर के डोर हैंडल्स पर सिल्वर फिनिश और ड्यूल टोन इंटीरियर समेत अन्य खूबियां हैं। एक्सटीरियर की बात करें, तो कार के साथ वील कवर्स और बॉडी कलर्ड बंपर व डोर हैंडल मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर हैं।