YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 रॉयल इनफील्ड की बीएस6 इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल बाइक की बुकिंग शुरू

 रॉयल इनफील्ड की बीएस6 इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल बाइक की बुकिंग शुरू

 रॉयल इनफील्ड की बीएस6 इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल बाइक की बुकिंग शुरू
दमदार और मजबूत मोटर साईकिल रॉयल इनफील्ड ने हाल में क्लासिक 350 और हिमालयन का बीएस6 मॉडल बाजार में उतार दिया है। अब कंपनी ने बीएस6 कम्प्लायंट इंटरसेप्टर650 और कांटिनेंटल जीटी 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले अब इन दोनों पावरफुल बाइक्स की कीमत करीब 10 हजार रुपये बढ़ गई है। बीएस6 इंजन वाली इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की 2.80 लाख रुपये है। रॉयल एनफील्ड की इन दोनों बाइक्स में पहले की तरह 648सीसी, एयर कूल्ड, पैरलल ट्विन सिलिंडर इंजन है, जो बीएस6 में अपग्रेड कर दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 47 बीएचपी का पावर और 5,250 आरपीएम पर 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बीएस6 इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.65 लाख से 2.86 रुपये के बीच है, जबकि बीएस4 वेरियंट का दाम 2.55 लाख से 2.76 लाख रुपये के बीच था। इसी तरह बीएस6 कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 है, जो बीएस4 वेरियंट में 2.70 लाख से 2.91 लाख रुपये की बीच थी। बीएस6 इंजन वाली इन दोनों बाइक्स को 10 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। 

Related Posts