
कारोबारियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोया तेल के भाव में तेजी
कारोबारियों के सौदा बढ़ाये जाने से सोया तेल के भाव में तेजी रही है। दरअसल, सटोरियों के सौदा बढ़ाये जाने से वायदा बाजार में रिफाइंड सोया तेल की कीमत मंगलवार को 0.36 प्रतिशत बढ़कर 844.4 रुपये प्रति 10 किलो रही। नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में रिफाइंड सोया तेल फरवरी महीने की डिलिवरी के लिये 3 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत बढ़कर 844.4 रुपये प्रति 10 किलो रही। इसमें 50,870 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, मार्च महीने की डिलिवरी के लिये सोया तेल का भाव 5.2 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 835.8 रुपये प्रति 10 किलो रही। इसमें 36,065 लॉट के लिये कारोबार हुआ।