YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बीएसएनएल, एयरटेल और जियो लाई बेहतर प्लान, चुने अपने हिसाब से 

बीएसएनएल, एयरटेल और जियो लाई बेहतर प्लान, चुने अपने हिसाब से 

बीएसएनएल, एयरटेल और जियो लाई बेहतर प्लान, चुने अपने हिसाब से 
टेलीकॉम सेक्टर में कंपनियों के बीच कारोबारी लड़ाई तेज हो रही है। आए दिन टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए प्लान पेश कर रही हैं। इस दौड़ में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) भी शामिल होकर नए ऑफर्स और नए उपभोक्ता केंद्रित रणनीति लेकर आ रही है। जहां एयरटेल और जियो एक हजार रुपये से कम में दो ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है। वहीं बीएसएनएल एक हजार से कम में कई बेहतरीन ऑफर दे रही है। एयरटेल एक हजार से कम में दो मंथली प्लान 799 रुपये का बेसिक और 999 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लान ऑफर करता है। 999 रुपये वाला एंटरटेनमेंट प्लान में आपको 200 एमबीपीएस की स्पीड से 300 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग और एयरटेल एक्सट्रीम, ऐमजॉन प्राइम विडियो व जी5 का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान के साथ मिलेगा। इसके अलावा कंपनी अपने सभी ब्राडबैंड प्लान में अनलिमिटेड स्टडी कॉल और लोकल कॉल की भी सुविधा प्रदान कर रही है। 
जियो अपने फाइबर यूजर्स के लिए एक हजार से कम में 849 रुपये वाला सिल्वर प्लान लेकर आया है। इसमें आपको 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ 200 जीबी डेटा+200 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा। ये 400जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। जियो के इस ब्रॉडबैंड प्लान के साथ टीवी विडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, 1200 रुपये कीमत की गेमिंग, देश भर में फ्री वॉइस कॉलिंग और 999 रुपये कीमत की होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्यॉरिटी जैसे अन्य फायदे भी मिलते हैं। वहीं बीएसएनएल भी इस रेंज में चार तरह के प्लान ऑफर कर रहा है। 849 रुपये मंथली वाला बीएसएनएल का ब्रॉडबैंड प्लान एक हजार से कम में बेस्ट प्लान है, जिसमें इसमें आपको हाई स्पीड पर 600 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 2 एमबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान में डाउनलोड स्पीड 50 एमबीपीएस है।

Related Posts