
आप प्रत्याशी शोएब के खिलाफ याचिका
भाजपा नेता शकील अंजुम देहलवी ने आप पार्टी के मटियामहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार शोएब इकबाल के खिलाफ अदालत में याचिका दायर की है। देहलवी का आरोप है कि इकबाल ने नामांकन करते हुए हलफनामे में गलत जानकारी दी है। तीस हजारी स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट प्रज्ञा गुप्ता की अदालत इस याचिका पर 19 फरवरी को सुनवाई करेगी। याचिका में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक और दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष इकबाल ने चुनाव के लिए दायर अपने नामांकन फॉर्म में उनके खिलाफ लंबित 6 आपराधिक मामलों की जानकारी चुनाव आयोग से छिपाई है। अधिवक्ता नीरज कुमार के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि इकबाल ने अवैध रूप से और दुर्भावनापूर्वक उनके खिलाफ लंबित प्राथमिकी की जानकारी को अनुचित लाभ पाने के लिए यह जानकारी छिपाई है।