
जामिया में दोबारा परीक्षा शुरू
जामिया ने पूर्व में रद की गई सेमेस्टर परीक्षाएं एक बार फिर शुरू कर दी हैं। इसके तहत सोमवार को दो पालियों में कुल दस केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गईं। मंगलवार को एमए समाजशास्त्र, एमएससी गणित और कम्प्यूटर साइंस समेत कई विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। जानकारी के अनुसार, पूर्व में दो बार रद हो चुकी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा सर्टिफकेट विषयों की परीक्षाएं दोबारा शुरू की गई हैं। यह 22 फरवरी तक आयोजित होंगी। मंगलवार को सुबह की पाली में आठ केंद्रों, जबकि शाम की पाली में 12 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन हुआ। वहीं जामिया ने छात्रों को परीक्षा कार्यक्रम में मदद करने के लिए हेल्प डेस्क गठित की है।