
कमजोरी के साथ बंद अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजार बुधवार को कमजोरी के साथ बंद हुए। डाऊ और नेस्डेक हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे लेकिन एसएंडपी 500 लाल निशान में बंद हुआ था। अच्छे नतीजों से एप्पल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। इस बीच यूएस फेड ने दरों में बदलाव नहीं किया है। ब्याज दरें 1.5 से 1.75 फीसदी की रेंज में बरकरार रखी गई हैं। दरें नहीं घटाने पर सभी सदस्य सहमत थे। फेड ने महंगाई पर फोकस करने के संकेत दिए हैं। अमेरिकी जॉब मार्केट मजबूत है। कोरोना वाइरस पर यूएस फेड ने कहा है कि इस पर नजर बनी हुई है। अभी इससे हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन करना जल्दबाजी होगी।