
एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार
एशियाई बाजारों की आज कमजोर शुरुआत हुई है। एसजीएक्स निफ़टी 21 अंक की कमजोरी के साथ 12,112 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई 365.80 की गिरावट के साथ 23,013.60 के स्तर पर नजर आ रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.30 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। ताइवान का बाजार भी 4.57 फीसदी की गिरावट के साथ 11,564.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंगसेंग 1.46 फीसदी की कमजोरी के साथ 26,763.08 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोस्पी में भी 0.91 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 2.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,976.53 के स्तर पर दिख रहा है।