
मामूली बढ़त के साथ खुले बाजार
- सेंसेक्स 41,075 और निफ्टी 12000 के स्तर पर
वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी की शुरुआत हल्की तेजी के साथ हुई है लेकिन अब ये इंडेक्स लाल निशान में नजर आ रहे हैं। हालांकि छोटे मझोले शेयरों में आज सुस्ती नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है हालांकि तेल-गैस शेयरों में भी आज खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.23 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है जबकि बैंकिंग फाइनैंशियल सर्विसेस एफएमसीजी, मेटल और फार्मा शेयर कमजोर नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.42 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,745 के आसपास नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 122 अंक की कमजोरी के साथ 41,075 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 35 अंक टूटकर 12,100 के नीचे कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में सबसे ज्यादा दो प्रतिशत तक की गिरावट आई। इसके अलावा इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर भी नीचे रहे।