
पेट्रोल और डीजल की कीमत कम हुई
पिछले कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी रही लेकिन तेल की कीमतों में स्थिरता आ गई थी। गुरुवार 30 जनवरी को फिर से पूरे देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में गिरावट आई है। पेट्रोल के दाम औसतन 24 पैसे और डीजल के दाम औसतन 22 पैसे कम हुए हैं। एक दिन पहले बुधवार को पेट्रोल 11 पैसे और डीजल 13 पैसे सस्ता हुआ था। गुरुवार 30 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे घटकर 73.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल 22 पैसे घटकर 66.36 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। इसी तरह मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे घटकर 78.97 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 23 पैसे घटकर 69.56 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत 23 पैसे घटकर 75.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 22 पैसे घटकर 68.72 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई है। पेट्रोल की कीमत कल के मुकाबले 25 पैसे घटकर 76.19 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत कल के मुकाबले 24 पैसे घटकर 70.09 रुपए प्रति लीटर हो गई है